Children's Corner Detail | Children Corner | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Children's Corner Detail

अंतरराष्ट्रीय बाल कवि सम्मेलन - 'आजादी की कहानी- बच्चों की जुबानी''

अंतरराष्ट्रीय बाल कवि सम्मेलन - 'आजादी की कहानी- बच्चों की जुबानी''

13 Nov 2021

सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली तथा भारतीय संस्कृति सेवार्थ न्यास हरिद्वार व अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा दिनांक 14 नवम्बर 2021, 1.30 pm (IST) को "आज़ादी का अमृत महोत्सव" मनाते हुए बाल दिवस के उपलक्ष्य में विश्व में प्रथम बार " आजादी की कहानी- बच्चों की जुबानी " विषय पर एक प्रतियोगी अंतरराष्ट्रीय बाल कवि सम्मेलन का आयोजन  किया जा रहा है।

जिसमें भारत, नेपाल, मॉरीशस, तंजानिया, न्यूजीलैंड तथा फीज़ी समेत 6 देशों से 12 छात्र-छात्राएं प्रतिभागी रुप में शामिल हो रहे है।  सीसीआरटी द्वारा इस अनूठी पहल से विश्वभर के हिंदी प्रेमियों में नूतन उत्साह भरेगा तथा भारतीय संस्कृति की वैश्विक रूप से पुन: स्थापना हो सकेगी तथा बच्चों को अपनी पुरातन भारतीय संस्कृति जानने की प्रेरणा मिलेगी |

अंतरराष्ट्रीय बाल कवि सम्मेलन

Nov 14, 2021  01:30 PM India

Watch Live:


Join Zoom Meeting:
अंतरराष्ट्रीय बाल कवि सम्मेलन

Meeting ID: 961 9657 5981
Passcode: fcrs221

Top