Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

1857 का संग्राम-हरियाणा के वीरों के नाम नाटक का मंचन

Haryana

October 02, 2022

सोनीपत- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जीवीएम गर्ल्ज कॉलेज में 1857 का संग्राम- हरियाणा के वीरों के नाम नामक नाटक का भव्य मंचन किया गया, जिसका मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने स्वतंत्रता सेनानियों व वीर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव की अनूठी शुरुआत की है। महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के माध्यम से हमें अपने वीर शहीदों को जानने का अवसर मिलता है। सांसद रमेश कौशिक व उपायुक्त ललित सिवाच ने दीप प्रज्वलित करते हुए नाटक मंचन का आगाज किया। सांसद कौशिक ने कुशल अभिनय के लिए कलाकारों को भी बधाई दी। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन तथा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग को भी इस प्रकार के आयोजनों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को स्मरण करवाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर प्रदान करते हैं। ज्ञात-अज्ञात लाखों वीर शहीदों की शहादत को नमन करने के लिए यह आयोजन किए जा रहे हैं, जिनमें आम जनमानस को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर जीवीएम संस्थाओं के प्रधान डॉ. ओपी परूथी, प्राचार्या डॉ. रेनू भाटिया, सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन प्रशांत कौशिक, पार्षद पुनीत त्यागी, एडवोकेट सुनील वत्स सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Top