Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय किरोड़ीमल पार्क में किया गया अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजिन।

Haryana

November 23, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के  तहत स्थानीय किरोड़ीमल पार्क में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित करवाया जाएगा गीता महोत्सव में धार्मिक, सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं की हो अधिक से अधिक भागीदारी नगराधीश हरबीर सिंह
गीता के सार पर आधारित हो कार्यक्रम सीटीएम
नगराधीश हरबीर सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित सीटीएम कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीटीएम ने बताया कि दो से चार दिसंबर तक स्थानीय किरोड़ीमल पार्क में अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में धार्मिक, सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गीता का संदेश सभी मानव जाति के लिए प्रासंगिक है।
 बैठक के दौरान नगराधीश ने कहा गीता महोत्सव आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर आधारित होगा। महोत्सव के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाई जाएंगी, जिनके माध्यम से सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव के दौरान विभिन्न स्कूलों द्वारा स्टॉल में झंाकी लगाई जाएंगी। इसी प्रकार से तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा तीनों दिन गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन नगर में शौभा यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा गीता के 18 अध्याय पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी, जिसके माध्यम से नागरिकों को गीता सार का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक गीता पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी प्रकार प्रतिदिन प्रात: 10 से 11 बजे तक हवन यज्ञ व गीता पाठ करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भिवानी को छोटी काशी के नाम से जानते हैं और यहां पर अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं हैं। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की उपस्थिति होनी चाहिए, जिससे महोत्सव की शौभा और अधिक बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को स्थानीय लघु सचिवालय में जिला स्तरीय गीता जंयती महोत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त नरेश नरवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा शिक्षण संस्थानों के प्राधानाचार्य, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतर शर्मा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी पारूलता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*************** *******************

Top