Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एस्ट्रोलॉजी एंड डिवाइन साइंसेस द्वारा वेदांग महोत्सव आयोजित

Rajasthan

November 24, 2022

समाचार रिपोर्टर अजमेर। आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में कामाख्या ज्योतिष एवं वैदिक शोध संस्थान मकराना एवं इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एस्ट्रोलॉजी एंड डिवाइन साइंसेस के संयुक्त तत्वावधान में पुष्कर स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में वेदांग महोत्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर ज्योतिषी एवं विद्वानों ने वेद एवं ज्योतिष के गूढ़ रहस्यों पर अपने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के चेयरमैन महेश शर्मा ने ज्योतिष के प्रचार के लिए प्रत्येक जिले में वेद विद्यालय खोलने एवं संस्कृत के पढऩे-पढ़ाने और लिखने की वृद्धि करने का आश्वासन दिया तथा इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्थान के अध्यक्ष शुभेश शर्मन ने वेदांग महोत्सव आयोजित करने के लिए आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंंने वेदांग के प्रचार-प्रसार के लिए और अधिक तत्परता से प्रयास करने पर जोर दिया। कार्यक्रम संरक्षक एवं अजमेर के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित केके शर्मा ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा वेदांग महोत्सव के प्रायोजन, चारों वेद, चातुर्मास, श्राद्ध पक्ष, नवरात्रि, दीपावली एवं अन्य सभी धार्मिक व्रत-पर्वों के महत्व पर प्रकाश डाला। 

Top