Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में उदमी राम नाटक का मंचन

Haryana

June 27, 2022

नरवाना- आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में शहीद यादगार समिति हरियाणा की जिला जींद कमेटी की ओर से साझी विरासत बचाओ अभियान के तहत 1857 में हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम महान क्रांतिकारी शहीद उदमी राम की शहादत के मौके पर दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर हजारों महिलाओं एवं पुरुषों की मौजूदगी में स्टेज नाटक उदमी राम की जबरदस्त एवं प्रभावशाली प्रस्तुति की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक समिति अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुशील नैन जाजनवाला ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर जगमेल सिंह ने तथा मंच संचालन शहीद यादगार समिति हरियाणा के जिला संयोजक नरेश दनौदा ने की। नाटक से पूर्व गायक कलाकार जयपाल दनौदा के नेतृत्व में उनकी टीम के स्थानीय कलाकारों ने देश भक्ति एवं क्रांतिकारियों से जुड़ी रागनियां प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर किसान नेता  चाँद बहादुर, डॉ. रामचन्द्र, डिम्पल, शीशपाल गुलाडी, दलबीर सिंह, युवा नेता वीरेन्द्र व विक्रम ढाकल, विक्रम अनजान, हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति कार्यकर्ता गुलजारी, राममेहर, प्रदीप शर्मा, प्रमोद, होशियार सिंह, जगवंती, माया देवी, चांदी राम, राजभान, रिटायर्ड कर्मचारी नेता सतबीर सिंह, कर्मचारी नेता ईश्वर श्योकंद समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Top