Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Haryana

June 28, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को अर्बन एस्टेट, सेक्टर-19 की मेन मार्केट में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के सौजन्य से हलकारा ए थिएटर ग्रुप द्वारा नुक्कड़ नाटक ये कैसी आजादी की प्रस्तुति दी गई। कुरुक्षेत्र के कलाकारों रमनदीप, ज्योति, तुषार, सूर्यांश चावला, बीरबल सिंह, पार्थ शर्मा ने आरज़ू, शिवानी बोहत और अमन कुमार के सहयोग से रंगकर्मी अमित कुमार चौहान के निर्देशन में और डॉक्टर पूनम तुषामाड़ द्वारा लिखित नुक्कड़ नाटक ये कैसी आजादी को बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुति किया गया। कलाकारों के अभिनय, नाटक की विषय-वस्तु और संवादों को मौजूद दर्शकों ने बहुत पसंद किया। हलकारा ए थिएटर ग्रुप का ये नुक्कड़ नाटक कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के सौजन्य से हरियाणा राज्य के पांच जिलों के मुख्य शहरों में प्रस्तावित इस नाटक की यह पहली प्रस्तुति थी। आजादी के लिए देशभक्तों के बलिदान को समर्पित यह नाटक आज के समाज को आजादी के महत्व और सामाजिक समानता का वैश्विक संदेश देता है ।

Top