Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

राजकीय प्राथमिक पाठशाला पीरखेड़ा की तरफ से हर घर तिरंगा कार्यक्रम

Haryana

August 08, 2022

08 अगस्त को राजकीय प्राथमिक पाठशाला पीरखेड़ा की तरफ से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों व अध्यापकों द्वारा एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में विद्यालय के सभी बच्चों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे पीरखेड़ा गाँव में तिरंगा रैली निकाली गई।इस रैली में सभी बच्चे अपने अपने हाथों में तिंरगा पकड़े हुए ऊँची आवाज़ में देशभक्ति के नारे लगाते हुए गाँव की सभी गलियों से होते हुए गुज़रे। कुछ बड़े बच्चे आगे -आगे  चलते हुए नारे बोल रहे थे तथा अन्य बच्चे उनके पीछे चलते हुए नारों के अनुसरण करते हुए ऊँची आवाज़ में नारे बोलते हुए चल रहे थे । इस तिरंगा रैली का नेतृत्व स्कूल के मुखिया श्री रणबीर सिंह ने किया तथा दूसरे अध्यापक साथी निवाजुद्दीन ने उनका सहयोग किया।रैली का आयोजन बहुत ही शानदार रहा तथा इस रैली के माध्यम से पूरे गाँव में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना जागृत की गई।इस रैली के माध्यम से बच्चों के साथ-साथ ग्रामवासियों ने जाना कि हम सब को अपने वतन भारत तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को पूरा सम्मान देना चाहिए। जब रैली गाँव से गुजर रही थी तो बहुत सारे ग्रामवासी बुजुर्ग, युवा तथा महिलाएं तिरंगे को सलाम करते हुए ऊँची आवाज़ में नारे बोल रहे थे।अंत में रैली के विद्यालय में वापिस पहुंचने पर विद्यालय मुखिया श्री रणबीर सिंह ने बच्चों को सम्बोधित किया तथा रैली का समापन किया गया।

Top