Digital District Repository Detail | Digital District Repository | History Corner | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Digital District Repository Detail

डेरहा दास

Raipur, Chhattisgarh

August 08, 2022

डेरहा दास का जन्म 1 जुलाई सन् 1916 को रामनगर रायपुर में हुआ था। पिता का नाम श्री मंगलूदास था। सतनामी समाज के डेरहा दास प्राथमिक कक्षा तक ही षिक्षा प्राप्त कर पाये थे। उनकी बस्ती रायपुर रेल्वे स्टेषन के निकट होने के कारण बड़े नेताओं के आने जाने पर स्टेषन के पास होने वाली राजनीतिक गतिविधियोें से देष प्रेम की भावना से वे भी प्रभावित हुए और अपने आर्थिक स्थिति की परवाह न करते हुये राष्ट्रीय आंदोलन में उन्होंने भी हिस्सा लिया। भारत छोड़ो आन्दोलन में उन्होंने भाग लिया । वे राष्ट्रवादी साहित्य संबंधित दूर दराज के गांव और कस्बों तक चोरी छुपे वितरित करते थे और लोगों में राष्ट्रीयता की भावना का संचार कर उन्हें प्रेरित करते थे। उन्हें 5 अक्टूबर सन् 1942 से 15 मार्च सन् 1943 तक 5 माह 10 दिन का कारावास हुआ। उनके ऊपर धारा 38(5), 38(9)(a) तथा 34(6) के तहत मुकद्दमा चलाया गया था। मध्य प्रदेष सरकार के द्वारा उन्हें 1970 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया था।

Top