विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 1 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक “समृद्ध भारत की सशक्त नारी” के तहत एक कैम्पेन चलाया गया, जिसके दौरान मंत्रालय की सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया | कैम्पेन के दौरान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने महिला उद्यमियों के विकास एवं महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे और देश के विकास में सहायक मंत्रालय की महिला कार्मिकों को प्रोत्साहित भी किया, इसके साथ ही मंत्रालय की वरिष्ठ महिला अधिकारियों ने विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज व देश के विकास में अपना योगदान देने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके सम्मान, शिक्षा, रोजगार व सशक्तिकरण की बात की तथा अपने संदेश के माध्यम से अपने-अपने विचार व्यक्त किए | इस कैम्पेन के दौरान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की विभिन्न प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना(पीएमकेएसवाई), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफ़एमई) व उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन स्कीम (पीएलआई) तथा इन योजनाओं के अंतर्गत आने वाली उप-योजनाओं से महिला उद्यमियों व लाभार्थियों तथा किसानों को मिलने वाले लाभ व रोजगार सहित योजनाओं के अंतर्गत कार्यान्वित परियोजनाओं से अवगत कराया गया साथ ही फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं की जानकारी दी गई| विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय में एक सेलफ़ी प्वाइंट बनाया गया जिसमें मंत्रालय के सभी अधिकारियों व कार्मिकों ने सेलफ़ी ली और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया |