भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण, केंद्रीय जल आयोग और भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड, के सहयोग से भाखड़ा बाँध पर "बांध पर्यटन को बढ़ावा देना" विषय पर "आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM)" के तत्वावधान में एक सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किया ।
उपरोक्त अवसर पर निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया गया:
- कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री नंद लाल शर्मा अध्यक्ष, भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड एवं अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रजज्वलन द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत शाल एवं पोधा प्रदान करके किया गया। आम लोगों और स्थानीय अधिकारियों की भागीदारी के साथ जल संरक्षण पर सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिससे स्थानीय परंपराओं/संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके और लोक नृत्य प्रदर्शन /सांस्कृतिक कार्यक्रमों/ लोकगीत एवं /मंच प्रदर्शन आदि के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जा सके। विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
- बीबीएमबी नर्सिंग कालेज, नंगल एवं बीबीएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा गिद्दा, भांगड़ा एवं नाटी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयीं। सभी कलाकारों को दर्शकों द्वारा सराहा गया एवं कलाकारों के उत्साहवर्धन हेतु उपयुक्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- बीबीएमबी डीएवी पब्लिक स्कूल, नंगल के छात्र- छात्राओं के द्वारा जल संरक्षण थीम पर दिनांक 02.08.2023 और दिनांक 03.08.2023 को क्रमशः चित्रकला प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया और पुरस्कृत किया गया।
- सतलुज सदन, नंगल के परिसर में “वृक्षारोपण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। जिसमे गण्यमान्य लोगों द्वारा पौधों का रोपण किया गया।
- जल संरक्षण, जल प्रदूषण रोकथाम और जल निकायों की स्वच्छता पर नंगल कस्बे में “जल संरक्षण जागरुकता रैली” का आयोजन किया गया। रैली में स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय स्कूलों से विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। रैली को मुख्य अतिथि श्री नंद लाल शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया।
आयोजन में विभागीय कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, स्थानीय निकायों आदि ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में आसपास के इलाके से लगभग 450 प्रतिभागियों ने सक्रीय रूप से भाग लिया तथा इस कार्यक्रम को एक सफल कार्यक्रम बनाने में अहम भूमिका निभाई।