Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 100% अंक लाने वाले 393 बच्चों का सम्मान

Rajasthan

September 14, 2022

हिंदी दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिंदी को प्रोत्साहन देने की बात करते हुए कहा कि ‘आज भी टूटी-फूटी इंग्लिश बोल कर काम चला रहा हूं। हिंदी भाषी राज्य के राजनेता भी अंग्रेजी में बात करना शुरू कर देते हैं। अगर मैं वहां होता हूं, तो उन्हें टोक देता हूं। मैं उनसे बोलता हूं कि अगर हिंदी में बात नहीं करोगे तो क्या मैं यहां से जाऊं।’ गहलोत बुधवार को सवाई मानसिंह चिकित्सालय महाविद्यालय के मुख्य सभागार में राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर गहलोत ने हिन्दी विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 393 छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लोगों को आपस में जोड़ने में भाषा का अहम योगदान रहता है। उन्होंने डॉ. गुंजन गर्ग एवं डॉ. गोपाल काबरा को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए हिंदी सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया तथा ‘भाषा विमर्श’ के स्वर्ण जयंती विशेषांक का विमोचन किया।

3701bbf3-478f-4982-aeb1-21a16eb5d331_orig_new-project-15_1663197343.jpg (400×300)

Top