Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत छात्रों को औषधीय पौधों के बारे में बताया गया

Haryana

September 20, 2022

स्वास्थ्य विभाग का आयुष विंग स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ औषधीय पौधों की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। जिससे शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थी को पेड़ पौधों के बारे में जानकारी मिल सके। जल्द ही योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए राजकीय स्कूल प्रभारियों से संपर्क किया जाएगा।
नागरिक अस्पताल में आयुष विभाग के प्रभारी डॉक्टर कुलभूषण व उनके सहयोग कर्मचारियों ने करीब 700 वर्गगज जमीन पर आयुष वाटिका तैयार की है। जिसमें 35 से 40 अलग अलग औषधीय पौधे लगे है।
इसमें ग्वारपट्टा, अनार, जामून, नींबू, सुदर्शन, अशोक, पीपल, बढ़, गूलर, एलोविरा, आम शहतूत, रामा- शामा तुलसी, पत्थरचटा, पिलखन, चांदनी, आम, अंजीर सदाबाहर आदि शामिल है। इन पेड़-पौधों से असख्य दवाइयां बनाई जा पत्थरी, केंसर, महिलाओं से संबंधित स्तन रोग, शरीर में दर्द, दमा, चरमरोग, चरम रोग, पेट में सूजन आदि जान लेवा बीमारियों का उपचार हो सकता है। राजकीय स्कूल प्रभारियों से इस संबंध में नागरिक अस्पताल में आयुष विभाग के प्रभारी डॉक्टर कुलभूषण जल्द ही सर्म्पक करेंगे। विद्यार्थियों को आयुष वाटिका का दौरा कराने पर औषधीय पौधों के लगाने और उनसे मिलने वाली लाभ की जानकारी दी जाएगी। इससे बच्चे घर के आंगन से लेकर खाली प्लाट, खेत खलियान आदि में पौधे लगाएंगे।

Top