Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया

Haryana

September 21, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मुरथल अड्डा चौक स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें विभिन्न खंडों से ग्रुप डांस , एकल डांस , रागनी और नाटक प्रतियोगिता में खंड स्तर पर प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया । जिला उपायुक्त ललित सिवाच ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया । जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी कौशल्या आर्या और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र नरवाल ने किया । इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक नवीन गुलिया , उप जिला शिक्षा अधिकारी गीता छाबड़ा , उप जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा सहरावत , खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता , जितेन्द्र छिक्कारा , आनंद सिंह , आजाद सिंह , सतीश कुमार , स्कूल की प्रधानाचार्या सुमन वाला नोडल अधिकारी सुनीता ढुल आदि मौजूद थे । ग्रुप डांस प्रतियोगिता में 16 , एकल डांस 21 , रागिनी में 16 और नाटक प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया । जिला स्तर पर आयोजित एकल डांस में प्रतियोगिता में खंड सोनीपत से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा ने प्रथम , खंड गोहाना से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहाना ने द्वितीय , गन्नौर खंड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुज्जर ने तृतीय और सोनीपत खंड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहाना को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया । नाटक प्रतियोगिता में खंड गन्नौर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगवानपुर ने प्रथम , खंड सोनीपत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल ने द्वितीय , खंड सोनीपत से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुआं ने तृतीय और मुंडलाना खंड से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोदा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया । ग्रुप डांस में खंड सोनीपत से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोनीपत ने प्रथम , खंड राई से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर बारोटा ने द्वितीय , खंड खरखौदा से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिसाना ने तृतीय और खंड राई से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेरना ने सांत्वना , रागिनी प्रतियोगिता में खंड कथूरा से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कथूरा ने प्रथम , खंड सोनीपत से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोनीपत ने द्वितीय , खंड राई से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेरना ने तृतीय और खंड सोनीपत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वैंयापुर लहराड़ा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य , टीम इंचार्ज , बी.आर.पी. , ए.बी. आर . सी . आदि मौजूद रहे ।

Top