Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

हरियाणा वीर एवं शहीद दिवस पर शहीदों की याद में एमएम काॅलेज में पोस्टर, स्लोगन, कविता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Haryana

September 22, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में स्थानीय मनोहर मैमोरियल महाविद्यालय में आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की ओर से कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की पोस्टर, स्लोगन, कवितागान व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया व देश भक्ति गीतों के माध्यम से शहीद अमर जवानों को याद किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन महाविद्यालय की प्रवक्ता सुनीता तलवाड़ व असिस्टेंट प्रोफेसर अमनप्रीत कौर ने किया। स्लोगन प्रतियोगिता में महक ने प्रथम, सारा ने द्वितीय व पूजा व मनजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से कवितागान प्रतियोगिता में सारा ने प्रथम स्थान, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में पलक ने प्रथम स्थान, भारती व पंकज ने द्वितीय स्थान तथा भाषण प्रतियोगिता में जसविन्द्र व पलक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नैन्सी ने देश भक्ति गीत पर बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुती देते हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर डीएलएड व बीएबीएड से जसविन्द्र व साहिल ने शहीदों की जीवनियों व उनके पराक्रम से संबंधित विडियों के द्वारा विशेष जानकारी प्रदान की। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन लता व प्रवक्ता सुनीता रानी ने निभाई।

Top