Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम

Haryana

September 22, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में  जिला रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सात लोगों ने समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रेडक्रॉस सोसायटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। रेडक्रॉस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में शिक्षा विभाग से अध्यापक सुनील कुमार, उग्रसैन, रमेश कुमार, प्रेम कुमार, कृष्ण कुमार, विरेन्द्र ढाका व अंजु रानी शामिल रही। इस दौरान आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वालों ने कहा कि वे जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार रहेंगे। आजीवन सदस्यता हासिल करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी से उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार चुघ, जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह, सुनील कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर जिला में रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने जिला फतेहाबाद रेडक्रॉस सोसायटी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारी व कर्मचारी अपने कत्र्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। न केवल फतेहाबाद बल्कि देश, प्रदेश व दुनिया के करीब 180 में रेडक्रॉस सोसायटी हर जरूरतमंद व असहाय की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन व अन्य उपचार से संबंधित मदद प्रदान करवाई गई जो कि समाज की भलाई में अनुकरणीय है।


Top