Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में पोषण माह के तहत जागरूकता शिविर आयोजित

Haryana

September 22, 2022

नारनौल- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, क्षेत्रीय कार्यालय, नारनौल की ओर से तथा नेहरू युवा केंद्र व महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से राजकीय महाविद्यालय छिलरो में जिले में चल रहे पोषण माह के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी संगीता यादव ने शिरकत की। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए व संतुलित भोजन को सुनिश्चित करने के लिए पारंपरिक भोजन शैली अपनाएं। फास्ट फूड से दूरी बनाकर रखें। कार्यक्रम में पोषण माह से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता व रेसिपी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रेसिपी प्रतियोगिता में अनीता ने प्रथम, सुमित्रा ने द्वितीय व कमलेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रंगोली कार्यक्रम में मोनिका ने प्रथम ,मंजू ने द्वितीय व सुमन सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कृष्णा यादव ने छात्रों को संतुलित आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में करीब 100 के आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Top