Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

बाल संरक्षण समिति ने किया जागरूकता शिविर का आयोजन

Haryana

September 21, 2022

पानीपत, 21 सितंबर। राष्टï्रीय पोषण माह के तहत राजकीय प्राईमरी स्कूल बराना व सीनियर सैकेंडरी स्कूल आसन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों को जागरूक करने को लेकर दो अलग-अलग शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 390 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों व स्कूल के स्टॅाफ के सदस्यों को पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी (संस्थागत) अन्जू त्यागी ने कहा कि यह एक्ट बच्चों के लिए न्याय दिलवाने वाला है। जागरूक बच्चे ही योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
अन्जू त्यागी ने स्पोनसरशिप स्कीम के बारे में बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर बच्चों की विधा मां तलाकशुदा परिवार द्वारा त्याग दी गई है व इस स्थिति में अनाथ बच्चे अपने दादा-दादी के साथ रहे रहे हैं या बच्चों के माता-पिता किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं और उस स्थिति में बच्चों की परवरिश करने में असमर्थ है तो इस स्कीम का लाभ लेकर अपनी स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। अन्जू त्यागी ने बताया कि इस स्कीम का लाभ पाने वाले परिवार की वार्षिक आय 72 हजार (ग्रामीण) व  96 हजार (शहरी) होनी चाहिये।

Top