Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन

Haryana

November 24, 2022

 आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन द्वारा गांव कादमा स्थित आईटीआई परिसर में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में आईटीआई स्टाफ सहित विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं द्वारा रक्तदान की पुनीत मुहिम में भागीदारी निभाई। रक्तदान के लिए 104 रक्त दाताओं ने अपना पंजीकरण करवाया लेकिन ब्लड बैंक की आवश्यकता अनुसार केवल 41 यूनिट रक्त लिया गया। रक्त एकत्रित करने का कार्य एम्स बाढ़सा से आए हुए चिकित्सकों व सहयोगियों ने किया। कैंप की अध्यक्षता फूल प्रकाश द्वारा की गई। बतौर मुख्य अतिथि आईटीआई प्राचार्य सोमबीर सिंह ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी कमल सिंह व कादमा स्थित सेठ कालूराम राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य बजरंग लाल ने शिरकत की। प्रिया व ललिता सहित अन्य महिलाओं ने ब्लड डोनेशन करते हुए नारियों को इस क्षेत्र में भी झिझक छोड़कर आगे आने का आह्वान किया। कैंप संचालन में बढ़राई सरपंच महेश फौजी, सचिन, प्रोफेसर राकेश व उमेश का विशेष सहयोग रहा। मॉडल दादरी जिला बनाओ संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल साहू ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। युवा देश की तकदीर है वे चाहे तो तस्वीर बदल सकते हैं। इस मौके पर शिविर में तकदीर, जयवीर, कुलदीप सिंह, धर्मेंद्र, प्रवेश, मंजेश, दीपक, सतबीर, मनोज, सुमन, कुलदीप, नवीन, जयवीर का सहयोग रहा।

Top