आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अम्बाला,में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला में प्रोजेक्ट बेटियां: जस्टिस फार वूमन के अंतर्गत सभी सदस्यों की एक बैठक ली। इस मौके पर शिकायत पेटी मे मिली शिकायतो पर की गई कारवाही पर बातचीत हुई व प्रोजेक्ट बेटियां: जस्टिस फार वूमन की सफलता हेतू किए जाने वाले कार्यक्रमों पर बातचीत हुई। डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि प्रोजेक्ट बेटियां: जस्टिस फ ार वूमन के अंतर्गत जिला अम्बाला के जिला न्यायलय, अम्बाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों, पोलटेक्निक चौक, एस डी कालेज, अम्बाला छावनी, आरामगृह, अम्बाला छावनी जैसे कई स्थानो पर शिकायत पेटी लगाई गई है जिसमे कोई भी महिला अपनी शिकायत साधारण कागज पर लिखकर डाल सकती है, जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा नियमानुसार कारवाही की जाएगी।प्रोजेक्ट बेटियां: जस्टिस फार वूमन के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला मे प्राप्त हुए प्रार्थना पत्र पर 76 छात्र-छात्रों को स्कूल बैग प्रदान किए गए है व डा0 अपराजिता, व डा0 तनु द्वारा वरिष्ट नागरिक सदनो मे स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया है और डा0 कोमल द्वारा डेहा बस्ती के बच्चो को लिए शिविर का आयोजन करके दांतो की सफाई व स्वास्थ्य बारे जानकारी दी व टूथ पेस्ट व टूथ ब्रश प्रदान किए। इसी कड़ी मे प्रोजेक्ट बेटियां: जस्टिस फार वूमन के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला मे प्राप्त हुए प्रार्थना पत्र पर जिला ए डी आर सैंटर मे सुश्री प्रज्ञा, स्वयंसेवी के सौजन्य से 9 महिलाओं को राशन कीट प्रदान की गई और सुश्री हिना, स्वयंसेवी के सौजन्य से 8 बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किए।डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि इन कार्यक्रमों का आयोजन सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है और इसी कड़ी मे दिनांक 26.11.2022 को जिला अम्बाला व सब डवीजन नरायणगढ की सभी अदालतो मे नैशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिला अम्बाला व सब डवीजन नरायणगढ की सभी अदालतों के लम्बित मुकदमे रखे जाएगे। उन्होने बताया कि जिला ए डी आर सैंटर मे स्थापित स्थाई लोक अदालत मे प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमे किसी भी कार्यदिवस मे रख कर निपटारा किया जा सकता है। उन्होने जन साधारण से नैशनल लोक अदालत का लाभ उठाने का अनुरोध किया।
