आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
रेलवे स्कूल में 66वीं राज्य स्तरीय अंडर -14 स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया। भरतपुर के रेलवे स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि नगर निगम उपमहापौर गिरीश चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सुभाष गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि नगर निगम के आयुक्त अखिलेश कुमार पिप्पल, उपनिदेशक शिक्षा विभाग प्रेमसिंह कुंतल, रामनाथ बंसल प्रतिनिधि चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज, सतीश सोगरवाल प्रधान प्रतिनिधि,प्रमोद तिवारी प्राचार्य डाइट रहे।
संभागीय उप जिला शिक्षा अधिकारी (शा.शि.) नटवर सिंह ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में जहां बीकानेर ने नागाैर और छात्र वर्ग में सार्दुलपुर स्पोर्टस स्कूल बीकानेर ने हनुमानगढ़ की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया। इस मौके पर अतिथियों ने विजेता उपविजेता टीमों के खिलाडिय़ों को मेडल पहना कर ट्रॉफी दी।
