आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को स्कूल स्तर पर स्किल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें एनएसक्यूएफ के तहत आर्ईटी, ब्यूटी एंड वेलनेस व हैल्थ केयर विषय पढ़ रहे विद्यार्थियों ने संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य सतीश सांगवान ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया तथा कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की स्पर्धाओं में हिस्सा लेने से बच्चें की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। इसीलिए विद्यार्थियों को समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ किताबी ज्ञान को अर्जित करना नहीं, बल्कि अन्य गतिविधियों में भी पारंगत बनकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाना भी है। उन्होंने कहा कि आप यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं कि सभी छात्रों को सीखने में पूरी तरह से भाग लेने के लिए अवसर और सहायता मिले। ऐसा तभी संभव होगा यदि संसाधनों का प्रबंधन प्रभावी ढंग से और सीखने की प्रक्रिया को सुधारने के स्पष्ट प्रयोजन के साथ किया जाए।
