आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत सर्वे किए गए परिवारों के सदस्यों को रोजगार देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। यह योजना समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लागू की गई है।
दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने आज अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के मिशन डायरेक्टर एवं वरिष्ठï प्रशासनिक अधिकारी केएम पांडुरंग के साथ वीडियो कांफ्रेंस करते हुए अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चरखी दादरी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत अब तक खंडस्तर पर तीन मेले आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हरित स्टोर के लिए 14 दिसंबर अगला अभियान शुरू होगा, जिसके लिए अंत्योदय परिवारों के इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एडीसी ने बताया कि जिला में सात हजार 290 अंत्योदय परिवारों में से दो हजार 443 का सर्वे किया जा चुका है। इनमें से 1503 ने सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के लिए आवेदन किया है। इनमें से 452 को बैंक से लोन दिलवा कर उनका स्वरोजगार शुरू करवा दिया गया है।
मिशन निदेशक केएम पांडुरंग ने वीसी में कहा कि अंत्योदय परिवारों के युवाओं को सक्षम योजना के तहत सरकारी कार्यालयों में रोजगार मुहैया करवाया जाए। इसके अलावा हरियाणा कौशल रोजगार निगम में इनका पंजीकरण करवा कर विभागों में अनुबंध आधार पर सेवाएं देने का प्रयास किया जाएगा।
