आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में मनाए जा रहे त्रिदिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के समापन दिवस पर रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। स्कूली विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गीता के संदेश का प्रचार-प्रसार किया। स्कली विद्यार्थियों ने भजन, गीत, नृत्य-गीत की दमदार प्रस्तुतियां दी, जिनमें मुख्य रूप से स्वामी विवेकानंद स्कूल, एसएनडी स्कूल व अपोलो वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय शामिल थे। वहीं अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति के दर्शन करवाए। विशेष रूप से गायक कलाकार विंदू किंगरा, मुबारक अली तथा वाणी राजमोहन ने भरतनाट्यम और सूचना जनसंपर्क विभाग के भजन मंडलियों ने भी समृद्घशाली संस्कृति के साथ गीता के संदेश पर आधारित भव्य प्रस्तुतियां दी।
