आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अटल भूजल योजना के तहत एकदिवसीय कार्यशाला में अटल भूजल योजना के तहत सिंचाई विभाग एवं अटल भूजल योजना की डीपीएमयू इकाई के सहयोग से कैपेसिटी बिल्डिंग एजेंसी इंटेको टेक्निकल सर्विसेज पीवीटी, एलटीडी लखनऊ (यूपी) ने सिंचाई विभाग पलवल के सभागार में प्रशिक्षण आवश्यकता आकलन कार्यशाला का आयोजन किया गया। अटल भूजल योजना पलवल के नोडल अधिकारी एवं सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता की अध्यक्षता में यह कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में संबंधित विभागों के साथ अटल भूजल योजना के डीपीएमयू और डीआईपी की टीम भी शामिल रही।
अटल भूजल योजना के आईईसी एक्सपर्ट ने कार्यशाला में उपस्थित विभागों के अधिकारियों को अटल भूजल योजना के उद्देश्य एवं इस योजना के तहत शामिल की गई ड्राई जोन में आ चुकी ग्राम पंचायतों में भूमिगत जल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। कैपेसिटी बिल्डिंग संस्था के टीम लीडर द्वारा कार्यशाला सत्र की जानकारी देते हुए भविष्य में योजनागत कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा जल सुरक्षा योजना में जैविक खेती, ड्रिप, स्प्रिंकलर, फसल विविधिकरण बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में अटल भूजल योजना सिंचाई विभाग पलवल ने ग्राम पंचायतों में दिए जाने वाले प्रशिक्षण के अंतर्गत भूमिगत जल संरक्षण की इस मुहिम में युवाओं एवं महिलाओं को विशेष रूप से आगे लाने पर जोर देने की सलाह दी। नोडल अधिकारी ने कहा कि इस योजना को सफल बनाने में युवा अगर आगे आते हैं, तो भूमिगत जल संकट पर जल्द ही काबू पाया जा सकता है।
