Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

एनएचपीसी ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय दिव्‍यांग दिवस 2022

Ministry of Power

December 05, 2022

एनएचपीसी ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय दिव्‍यांग दिवस 2022 

भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने 'समावेशी विकास के लिए परिवर्तनकारी समाधान: एक सुलभ और न्यायसंगत दुनिया को बढ़ावा देने में नवाचार की भूमिका' की थीम पर 5 दिसंबर 2022 को 'अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस' निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में मनाया। श्री वाई.के. चौबे, सीएमडी, एनएचपीसी इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।

इस अवसर पर कार्मिकों को संबोधित करते हुए श्री वाई.के. चौबे, सीएमडी, एनएचपीसी ने दिव्यांग कार्मिकों को अपनी शुभकामनाएं दीं एवं उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी के दिव्यांग कार्मिक कंपनी के समग्र विकास में विशेष भूमिका निभा रहे हैं और उनका योगदान अत्यधिक सराहनीय है। कार्यक्रम के दौरान एनएचपीसी के दिव्यांग कार्मिकों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने वाली एक विशेष फिल्म दिखाई गई और दिव्यांग कार्मिकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बढ़ती जागरूकता पर प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। इस अवसर पर, एनएचपीसी के सीएमडी ने विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांग कार्मिकों की उपलब्धियों के लिए उनको सम्मानित भी किया।

Top