जयपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन हुआ।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से राजस्थान में निवेश हेतु आदर्श परिस्थितियां तैयार हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने व उद्योग लगाने के लिए उचित सहयोग देने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में उद्योग की बहुत बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित करने व निवेश लाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम तथा वन स्टॉप शॉप जैसे सुधारात्मक निर्णय लिए गए हैं। इससे उद्यमियों व सरकार के बीच समन्वय बढ़ा है व आवश्यक अनुमतियां मिलना आसान हुआ है। कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत उपलब्ध होने वाले सहयोग का भी राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाने की नीति के सफल क्रियान्वयन में योगदान रहता है।
