अलवर। आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सोहनपुर में राजकीय महाविद्यालय भवन का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम सोहनपुर में बनने वाले राजकीय महाविद्यालय भवन का शिलान्यास विधि विधान से भूमि पूजन कर किया। उन्होंने नई पहल करते हुए महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं से शिलान्यास एवं शिलान्यास पट्टी का अनावरण कराया। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से क्षेत्र के बच्चों का समय और धन की बचत होगी एवं स्थानीय स्तर पर ही उच्च अध्ययन के अवसर मिलेंगे। इससे बेटियों की शिक्षा में बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य में जो कार्य हुए है वो अपने आप में पूरे देश के लिए नजीर है। उन्होंने कहा कि पहली बार बड़ी संख्या में सरकारी कॉलेज बेटियों की कॉलेज, अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, आठवीं से सीधे बारहवीं में स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया। बेटियों की उच्च अध्यन तक शिक्षा निःशुल्क की गई है।
