Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने प्रतिभा मंथन कार्यक्रम को लेकर राजकीय विद्यालय, मातनहेल में विद्यार्थियों को किया सम्बोधित

Haryana

December 07, 2022

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि देश की बुनियाद अच्छी शिक्षा व संस्कार से मजबूत बनती है। जिला प्रशासन का एकमात्र उद्देश्य है कि प्रत्येक सरकारी स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले,ताकि वे जिला झज्जर का देश व प्रदेश में नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं,जिनमें प्रतिभा मंथन भी शामिल है। उन्होंने मंथन कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को करियर चुनाव में मदद मिलेगी और छात्र मित्र हेल्पलाइन से तनाव दूर होगा। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े प्रसंगों व निजी संस्मरणों के माध्यम से भी विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारी दी। साथ ही नशे से बचने व सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारी शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालयों की बुनियादी जरूरतों और शिक्षा में सुधार के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने बच्चों को उनकी पसंद का करियर चुनने व तनाव से निजात दिलाने के लिए दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट नामत: प्रतिभा मंथन (करियर काउंसलिंग) व छात्र मित्र हेल्पलाइन-0124-6812572 (तनाव संबंधी मामलों के लिए)आरंभ किए हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैें। उन्होंने प्रतिभा मंथन कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में कहा कि अगर समय रहते हमें अपने करियर की दिशा मिल जाए तो जीवन में विभिन्न प्रयास व्यर्थ होने से बच जाते हैं। अपने माता-पिता व शिक्षकों का सदैव आदर करें क्योंकि जीवन में यही वो व्यक्तित्व होते हैं जो आपको स्वयं से भी आगे बढ़ने पर प्रसन्न होते हैं।

Top