विवेकानन्द शोभा यात्रा से भगवामय हुई थार की धरा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संचालित 50 दिवसीय विवेकानन्द संदेश यात्रा 14 दिसम्बर को बाड़मेर पहुंची।
बाडमेर स्वामी विवेकानंद का रूप धरे सैकड़ों युवा, सिर पर केसरिया बाना पहने नारी शक्ति, लहराती भगवा विजय पताकाओं सहित स्वामी सिद्धातों को आत्मसात करने का संदेश देती शोभायात्रा देख जोश एवं उमंग का माहौल नजर आ रहा था। यह नजारा था स्थानीय विवेकानन्द सर्कल से प्रारम्भ हुई स्वामी विवेकानंद शोभायात्रा का शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः विवेकानन्द सर्कल पहुंची जहां जन संवाद में परिवर्तित हो गई। यात्रा संयोजक प्रदीप राठी ने बताया कि शोभायात्रा ने 19वें जिले के रूप में बुधवार को दोपहर 12 बजे उत्तर लाई मार्ग से शहर में प्रवेश किया जहां गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया। यात्रा में 35 लोगों की टीम शामिल हैं जिसकी अगुवाई अशोक खण्डेलवाल कर रहे हैं। स्वागत के बाद यात्रा राजकीय महाविद्यालय पहुंची। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट एवं विद्यार्थियों के बीच जन-संवाद का आयोजन हुआ।
विवेकानंद संदेश यात्रा का आम मुस्लिम समाज की ओर से कोतवाली के सामने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। मुस्लिम युवा कमेटी के सदर अबरार मोहम्मद, मोहम्मद रफीक, सोसाइटी केसंयोजक भूटा खान जुनेजा, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के संयुक्त सचिव हारून भाई कोटवाल, हज सेवक बच्चू खान कुम्हार, आसिफ खान, इकबाल, सत्तार खान, ओभाया खान आदि नेस्वागत किया।