समाचार रिपोर्टर बांसवाडा। आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में विद्या भारती संस्थान राती तलाई मैदान परिसर में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला खेल प्रमुख और तीरंदाजी के राष्ट्रीय कोच धनेश्वर मईडा, विशिष्ट अतिथि जिला समिति के कोषाध्यक्ष भूदेव भट्ट, मुख्य वक्ता विद्या भारती संस्थान के जिला सचिव ललित दवे अाैर विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत सह-खेल प्रमुख नरेश पाटीदार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सह प्रान्त खेल प्रमुख द्वारा प्रतिभागी भैया-बहिनों को खेल नियमावली के प्रस्तुतिकरण के बाद खेल शपथ दिलवाई। इसके बाद जिला खेल प्रभारी दीपेश व्यास और जिले के खेल प्रभारियों के निर्देशन मे विभिन्न दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, बाधा दौड़, तीरंदाजी, भाला फेंक, बेडमिंटन आदि खेल स्पर्धाओं का आयोजन जिला खेल स्टेडियम, मंदारेश्वर इनडोर खेल परिसर और राती तलाई खेल मैदानों में सम्पन्न हुए। सभी स्पर्धाओं के में विद्या निकेतन मंदारेश्वर, विद्या निकेतन बड़ाेदिया, विद्या निकेतन कुशलगढ़, विद्या निकेतन पालोदा के खिलाड़ी भैया-बहिन भिन्न-भिन्न स्पर्धाओं में प्रथम रहे। प्रथम रहे प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक, द्वितीय रहे प्रतिभागियों को रजत पदक और बैडमिंटन में विजेता टीम को शील्ड से सम्मानित किया गया। जिला खेल प्रभारी दीपेश व्यास ने बताया कि जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रान्त में खेलने जाएंगे। कार्यक्रम के समापन मे विद्या भारती जिला समिति सदस्य अनन्त एवं विद्या निकेतन नगर प्रबंध समिति सचिव विमल चौबीसा ने सभी अतिथियों का आभार माना। उक्त जानकारी प्रचार प्रमुख दिव्यराज ऑव ने उपलब्ध करवाई। जिला स्तरीय खेलकूद और एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल स्टूडेंट्स।
