Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंर्तगत जिला स्तरीय पेन्टिंग प्रतियोगिता में स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया भाग

Haryana

January 20, 2023

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से पूर्व जिला स्तर पर पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में जिले के 30 स्कूलों से कक्षा नौंवी से 12वीं तक के करीब 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया और पेन्टिंग के माध्यम से परीक्षाओं को लेकर तनाव कम करने को लेकर अपने विचारों को प्रस्तुत किया।

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे विद्यार्थियों को कहा कि परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए उन्हें मेडिटेशन का सहारा लेना चाहिए। इससे उनका फोकस बढ़ता है और वे किसी काम को बिना तनाव के आराम से पूरा कर सकते हैं। 

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद डीपी वत्स ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि परीक्षा का समय नजदीक है। ऐसे में छात्र परीक्षाओं को लेकर काफी तनाव में रहते हैं। छात्रों को तनावमुक्त होकर परीक्षा देनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से देशभर के विद्यार्थियों से रूबरू होंगे और उन्हें स्ट्रेस फ्री रहने का मंत्र देंगे। 

Top