समाचार रिपोर्टर श्रीगंगानगर। आज़ादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कार्यकारी संस्था प्रेरणा ह्यूमन एण्ड रुरल डवलपमेंट सोसायटी जयपुर के तत्वावधान में फलसूंड गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जल जीवन मिशन जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। साथ ही चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण परिवारों को जल जीवन मिशन योजना के प्रति जागरुकता एवं जल प्रबंधन का महत्व समझाया। संस्था के कार्डिनेटर गोपालसिंह चौहान व दीपाराम परिहार ने हर घर नल से जल की महत्ता की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। संस्था के जिला एचआरडी कार्डिनेटर धीरेंद्र कुमार शर्मा एवं ब्लॉक कार्डिनेटर नवीन कौशिक ने जल जीवन मिशन जन जागरुकता रैली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। फलसूंड. जल जीवन मिशन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते अतिथि।
