पानीपत, 24 जनवरी। उपायुक्त सुशील सारवान ने मंगलवार को शिवाजी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस फाईनल रिहर्सल कार्यक्रम का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित कार्यक्रमों के तहत भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में प्रात: ठीक 10 बजे समारोह के मुख्यअतिथि उर्जा मंत्री रणजीत सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इस लिए इस बार गणतंत्र दिवस समारोह की ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय छठा बिखेरता नजर आना चाहिए। जिला के सभी अधिकारी, अध्यापक और छात्र-छात्राएं कडी मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें और सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों की अनुपालना भी करें।
उन्होंने फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल में ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण कर सभी कार्यक्रमों का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए डीएसपी संदीप कुमार बतौर परेड़ कमाण्डर मार्च पास्ट का नेतृत्व करेंगे। हरियाणा पुलिस पुरूष एवं महिला टुकड़ी, एन.सी.सी., होम गार्ड, स्काऊट व गर्ल गाईडस की टुकडिय़ां भी मंच के आगे से मार्च पास्ट करते हुए गुजरेगी। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विकासात्मक झांकियां भी भाग लेंगी।
डीसी सुशील सारवान ने अधिकारियों को निर्देश दिए की वें पूरे शहर की सफाई के साथ-साथ मैदान की सफाई, समारोह स्थल पर झंडे इत्यादि भी लगवाएं। स्टेडियम की ओर मुडऩे वाले रामलाल चौंक पर भी एक तोरण द्वार बनाया जाएगा यातायात व सुरक्षा व्यवस्था खासकर छात्राओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था भी पुलिस की रहेगी। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि जहंा भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है वहीं गणतंत्र दिवस हमारा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व भी है इसलिए प्रबन्ध करने वाले सभी सम्बन्धित अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर पूरी निष्ठा व लगन से कार्य कर योगदान देें।
इस मौके पर एसपी शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, नगराधीश राजेश सोनी, एएसपी विजय कुमार, जिला राजस्व अधिकारी डॉ. राजकुमार भौरिया, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया के अलावा जिला के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।