Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्मोत्सव पर छारा गांव में खेलों का आयोजन किया गया

Haryana

January 25, 2023

आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जन्मोत्सव पर छारा गांव में खेलों का आयोजन किया गया। खेलों की शुरुआत खिलाड़ियों के द्वारा हवन में आहुति देकर हुई। 14 गांव के के प्रधान मास्टर साहब सिंह, कर्नल कृष्ण, सूबेदार जोगिंद्र, सूबेदार राकेश, कैप्टन जीत सिंह आदि ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम को गति देकर दौड़ की शुरुआत की। मुख्य अतिथि नवीन जयहिंद का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बहादुरगढ़ से भाई श्रीओम अहलावत पहुंचे और खेलों के इस आयोजन की भरपूर तारीफ कर बच्चों का हौंसला बढ़ाया। 200 मीटर लड़कों की दौड़ में सुमित ने गोल्ड मेडल और 500 नगद इनाम, श्याम ने सिल्वर मेडल और 300 नगद इनाम, कुणाल ने ब्रॉन्ज मेडल और 200 नगद इनाम जीता। इसी तरह से 200 मीटर लड़कियों की दौड़ में इंदू ने गोल्ड मेडल और 500 नगद इनाम, मानसी ने सिल्वर मेडल और 300 नगद इनाम, वर्षा ने ब्रॉन्ज मेडल और 200 नकद इनाम जीता। 400 मीटर की दौड़ लड़कियों की सिमरन ने गोल्ड मेडल ₹500 नगद इनाम, नैंसी ने सिल्वर मेडल तीन सौ रुपए नगद इनाम, योगिता ने ब्रांच मेडल जीता। 400 मीटर की दौड़ लड़कों की में दिवेश ने गोल्ड मेडल और 500 नगद इनाम, नितिन ने सिल्वर मेडल और 300 नगद इनाम, अतुल ने ब्रांच मेडल और 200 रुपए नगद इनाम, 1600 मीटर लड़कों की दौड़ में कृष्ण ने गोल्ड मेडल और 1100 का नगद इनाम, साहिल ने सिल्वर मेडल और 500 का नकद इनाम, तरुण ने ब्रॉन्ज मेडल 250 रुपए इनाम जीता।
मटका दौड़ में बबीता व कृष्णा ने बाजी मारी 1600 सौ मीटर की लड़कियों की दौड़ में प्रियांशी ने गोल्ड मेडल और 1100 रुपए का नगद इनाम, ध्वनि ने सिल्वर मेडल और 500 का नगद इनाम, यशिका ने ब्रॉन्ज मेडल 250 रुपए का इनाम जीता। मटका दौड़ में बबीता और कृष्णा ने पहला स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल लिया और 1100 रुपए का नगद इनाम, दर्शना ने सिल्वर मेडल लिया और 500 का नगद इनाम, 61 वर्ष से ऊपर की दौड़ जगदीश ने गोल्ड मेडल और 1100 रुपए का नगद इनाम, महेंद्र ने 500 और सिल्वर मेडल, 50 से 60 वर्ष तक की 400 मीटर दौड़ राजेंद्र ने गोल्ड मेडल 1100 नगद इनाम, जोगेंद्र ने सिल्वर मेडल और 500 नगद इनाम जगपाल ने ब्रॉन्ज मेडल और 250 रुपए नगद इनाम जीता गोला फेंक और भाला फेंक और डिक्स फेंक में राकेश, जगपाल और राकेश ने गोल्ड मेडल और साथ में नकद 1100 रुपए जीते। जगदीश, पपले, जगदीश ने सिल्वर मेडल जीता। इसी तरह से श्री कृष्ण, राजू और महेंद्र ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस मौके पर खास अतिथि के रूप में किसान नेता रमेश दलाल का ग्राम उत्थान संघ की कमेटी और ग्रामीणों ने स्वागत किया।


Top