Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धर्मवीर मैदान में देश भक्ति समूह गायन कार्यक्रम का आयोजन

Rajasthan

January 24, 2023

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धर्मवीर मैदान में नगर पालिका क्षेत्र की सभी विद्यालय का देश भक्ति समूह गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ।इस अवसर पर करीब 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मिनट टु मिनट कार्यक्रम के तहत राष्ट्रगीत/(वंदेमातरम), सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिन्दूस्तान की, झंडा ऊंचा रहे हमारा, हम होगे कामयाब सहित राष्टगान की प्रस्तुति देकर देश भक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर एसडीएम रविकांत सिंह ने सफल कार्यक्रम के सभी शिक्षा विभाग व नगरपालिका का आभार प्रकट करते हुए नशामुक्ति, मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई। साथ ही समारोह में तहसीलदार परबत सिंह, ईओ दीन मोहम्मद, सीबीईओ भवानी सिंह राणावत, पालिकाध्यक्ष भरत राठौड़, उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, प्रतिपक्ष नेता इलियास चढवा, चम्पा लाल चंदेल, सुजाराम चौधरी, एसीबीईओ लाखाराम पालीवाल, प्रेमकुमार, पार्षद घीसुलाल चौधरी, मनीष मेहता, जोधाराम कुमावत, सुनील बैरवा, मो अकरम, कपुराराम प्रजापत, सीता बंजारा, रेखा माली, जमील मकरानी, छोटु सिंह राजपुरोहित, दीपाराम गर्ग, छैलसिंह, मुकनाराम बावल सहित 11 विद्यालयों के 350 छात्र मौजूद थे।

Top