Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजकीय अजमेर के कायड विश्राम स्थली में देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर रिकॉर्ड बनाया

Rajasthan

January 24, 2023

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजकीय अजमेर के कायड विश्राम स्थली में देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर रिकॉर्ड बनाया। इस अवसर राजस्थान के मदरसों में भी पढ़ रहे बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर रिकॉर्ड बनाने में अपनी भूमिका निभाई। मदरसा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद उच्च प्राथमिक विद्यालय बालोतरा,जिला मदरसा जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल नाहारी का नाका, शास्त्री नगर, जयपुर सहित कई मदरसों में भी आज सुबह यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी जमा हुए और उन्होंने राष्ट्रभक्ति के तराने गाए। गौरतलब है कि राजस्थान में आज एक करोड़ स्कूली बच्चों के एक साथ एक के बाद एक छह देशभक्ति के गीत गाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि प्रदेश के 67 हजार सरकारी और 50 हजार निजी स्कूलों को इसमें शामिल किया गया था। लगभग एक करोड़ बच्चों ने एक साथ पच्चीस मिनट तक राष्ट्रभक्ति से जुड़े छह गीत गाए। गोयल के मुताबिक पूरे राजस्थान में यह एक ही समय पर एक सुर और लय के साथ गाए गए। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में अनेकानेक कार्यक्रम हो रहे है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने आज अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया।

Top