Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

जीएन इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में पतंजलि योग समिति ने करवाया विद्यार्थियों को 75 लाख सूर्य नमस्कार का अभ्यास

Haryana

January 28, 2023

आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में 12 फरवरी तक 75 लाख सूर्य नमस्कार के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से योगशालाओं, व्यायामशालाओं एव स्कूलों में विशेष शिविरों का आयोजन कर योग सहायकों द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जा रहा है। इस कड़ी के तहत शहर के भूना रोड स्थित जीएन इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में 200 बच्चों को पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक धर्मवीर ललित व देवीलाल चंदोरा द्वारा संयुक्त रूप से 11 बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाकर 2200 बार सूर्य नमस्कार को निर्धारित लक्ष्य में सम्मिलित किया। 

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर में उपस्थित बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प दिलाते हुए योग शिक्षक धर्मवीर ललित ने कहा कि सूर्य नमस्कार ऐसा योग है जिससे एक साथ 12 योग क्रियाओं का अभ्यास होता है। योग से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। योग शिक्षक देवीलाल चंदोरा ने कहा कि इस अभियान में आयुष विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग,खेल विभाग,पतंजलि योग समिति एवं अन्य विभागों का आपसी तालमेल निर्धारित 75 लाख सूर्य नमस्कार के लक्ष्य को पाना है।

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Top