Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

ऐलनाबाद में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Haryana

January 28, 2023


ऐलनाबाद में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय मॉडल संस्कृति उच्च माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल ने ध्वजारोहण किया व उपमंडलवासियों को अपना शुभ संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने भव्य मार्च पास्ट की सलामी भी ली। उन्होंने एमपी लैंड से स्कूल को पांच लाख रुपये व नगर पालिका ऐलनाबाद को पानी के लिए दो टैंकर देने की घाषणा भी की।
उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस पर उपमंडलवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज सभी देशवासियों के लिए बहुत ही गौरव का दिन है। आज के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था, जिस कारण हमें समान न्याय, स्वतंत्रता व समानता का अधिकार मिला। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद व उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों व संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर आदि के संघर्ष को याद किया।
सांसद ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को उसके घर-द्वार पर ही सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिले, इसके लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं व सेवाओं को ऑनलाइन किया है। मेरा परिवार-मेरी पहचान कार्यक्रम के तहत सभी परिवारों के परिवार पहचान-पत्र बनाए जा रहे हैं। पी.पी.पी. पोर्टल पर अब तक लगभग 72 लाख परिवारों का पंजीकरण हो चुका है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी परिवार पहचान-पत्र से जोड़ा गया है। बी.पी.एल. परिवारों को ऑनलाइन राशन कार्ड देने की सुविधा शुरू की है। प्रदेश के गरीबों परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्मान योजना का विस्तार करते हुए चिरायु योजना लागू की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के फलस्वरुप लिंगानुपात की दर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन-1091 और दुर्गा शक्ति एप, दुर्गा शक्ति रेपिड एक्षन फोर्स व दुर्गा शक्ति वाहिनी की स्थापना की गई है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों से निपटने के लिए प्रदेश में 31 नए महिला पुलिस थाने स्थापित किए गए हैं। महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसी प्रकार प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में कुल 72 नए राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं, जिनमें से 31 लड़कियों के लिए हैं। प्रदेश में के.जी. से पी.जी. तक की शिक्षा एक ही परिसर में देने की अवधारणा पर काम किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं देने के लिए 126 नए संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गए हैं।  उन्होंने कहा कि अब युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। इसी प्रकार, आई.ई.डी. बलास्ट में शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व उत्कृष्टï कार्य करने वालों को किया सम्मानित :
गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद सुनीता दुग्गल ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों, संस्थाओं व पत्रकारों को भी सांसद ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में नचिकेतन पब्लिक स्कूल व झांकी में स्वास्थ्य विभाग रहा प्रथम :
समारोह में विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनमें नचिकेतन पब्लिक स्कूल प्रथम, सीआरडीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार विभागों द्वारा जागरुकता झांकियां निकाली गई, जिनमें स्वास्थ्य विभाग की झांकी प्रथम, शिक्षा विभाग की द्वितीय व जनस्वास्थ्य विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही। परेड मेंं राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय प्रथम, नवज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वितीय व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा। इन सभी को सांसद ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद :
  इस अवसर पर एसडीएम डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, डीएसपी विरेंद्र सिंह, नगर पालिका चेयरमैन रामसिंह सोलंकी, तहसीलदार विवेक गोयल, तहसीलदार रानियां शुभम शर्मा, बीईओ जयप्रकाश,नगर पालिका सचिव दीपक कुमार, सचिव आशिष कुमार, कमेटी सचिव दीपक, एसएचओ राधेश्याम शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Top