Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

नशा मुक्त भारत अभियान, सभी खंडों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

Haryana

January 27, 2023


जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गत दिनों जिला के सभी सातों खंडों में खंड स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इन खेल  प्रतियोगिताओं ने युवाओं व बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी खंडों में प्रतियोगिताओं के दौरान युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताए और नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई।
खंड डबवाली में आयोजित खेलों के परिणाम
इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ (पुरुष) में गांव गिदडख़ेड़ा से अमित कुमार प्रथम तथा गांव देसूजोधा से चरणजीत सिंह द्वितीय स्थान पर रहे, 100 मीटर दौड़ (महिला) में गांव लखुआना से खुशबू प्रथम तथा गांव नीलांवाली से बलजोत व गिदडख़ेड़ा से प्रियंका द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ (पुरुष) में गांव देसूजोधा से अमरजीत सिंह प्रथम तथा गांव फूलों से तरसेम सिंह द्वितीय स्थान पर रही, 200 मीटर दौड़ (महिला) में गांव लखुआना से खुशबू प्रथम तथा गांव नीलांवाली से बलजोत द्वितीय स्थान पर रही। गोला फेंक प्रतियोगिता में गांव हेबुआना से अजय सिंह प्रथम तथा गांव सावंतखेड़ा से सुरेंद्र कुमार द्वितीय स्थान पर रहे, गोला फेंक (महिला) प्रतियोगिता में गांव चौटाला से मोनिका प्रथम तथा गांव तेजाखेड़ा से संतोष द्वितीय स्थान पर रही, इन सभी प्रतिभागियों में प्रथम को 1100 रुपये तथा द्वितीय को 500 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
खो-खो (महिला) में गांव गंगा की टीम प्रथम तथा गांव देसूजोधा की टीम द्वितीय स्थान पर रही, खो-खो (पुरुष) में गांव राजपुरा माजरा की टीम प्रथम तथा गांव कालूआना की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी (पुरुष) में गांव कालूआना की टीम प्रथम तथा गांव बिज्जुवाली की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी (महिला) में गांव सुरेराखेड़ा की टीम प्रथम तथा गांव गंगा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वालीबाल (पुरुष) में गांव चौटाला की टीम प्रथम तथा गांव कालूआना की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वालीबाल (महिला) में गांव तेजा खेड़ा की टीम प्रथम तथा गांव सुरेरा खेड़ा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। उपरोक्त खेलों में प्रथम आने वाली टीम को 5100 रुपये व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
खंड चौपटा में आयोजित खेलों के परिणाम
100 मीटर दौड़ (पुरुष) में गांव शकरमंदोरी से राकेश प्रथम तथा गांव जोधकां से मोहित द्वितीय स्थान पर रहे, 100 मीटर दौड़ (महिला) में गांव जोगीवाला से पूनम प्रथम तथा गांव रायपुरा से गायत्री द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ (पुरुष) में गांव शकरमंदोरी से राकेश प्रथम तथा गांव जोधकां से हरिओम द्वितीय स्थान पर रहे, 200 मीटर दौड़ (महिला) में गांव जोगीवाला से पूनम प्रथम तथा गांव रायपुर से गायत्री द्वितीय स्थान पर रही। शॉट पुट में पुरुष वर्ग में गांव रामपुरा से धर्मपाल प्रथम तथा गांव डिंग मंडी से लक्ष्य द्वितीय स्थान पर रहे, शॉटपुट (महिला) में गांव शेरपुरा से एकता प्रथम तथा गांव रायपुर से गायत्री द्वितीय स्थान पर रही। वालीवाल (महिला) में गांव शकरमंदोरी की टीम प्रथम तथा गांव रुपावास की टीम द्वितीय स्थान पर रही, वालीवाल (पुरुष) में गांव नाथूसरी कलां की टीम ने प्रथम तथा गांव नाथूसरी चोपटा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी (महिला) में गांव रुपावास की टीम प्रथम तथा गांव रायपुरा की टीम द्वितीय स्थान पर रही, कबड्डी (पुरुष) में गांव खेड़ी की टीम प्रथम तथा गांव नेहराणा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो (महिला) में गांव कुकरथाना की टीम प्रथम तथा गांव साहूवाला की टीम द्वितीय स्थान पर रही, खो-खो (पुरुष) में गांव बकरियांवाली की टीम प्रथम तथा गांव गुडिय़ाखेड़ा की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
खंड ओढां में आयोजित खेलों के परिणाम
100 मीटर दौड़ (महिला) में गांव लक्कड़ांवाला से खुशप्रीत कौर प्रथम तथा गांव तख्तमल से हरमंदीप कौर द्वितीय स्थान पर रही, 200 मीटर दौड़ (महिला) में गांव तख्तमल से हरमंदीप कौर प्रथम तथा गांव लक्कड़ांवाली से मधु द्वितीय स्थान पर रही। शॉटपुट (महिला) में गांव लक्कड़ांवाला से खुशप्रीत कौर प्रथम तथा गांव लक्कड़ांवाली से जसप्रीत द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डïी में गांव लक्कड़ावाला की टीम प्रथम तथा गांव चकेरिया की टीम द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो में गांव जलालआना की टीम प्रथम तथा गांव ओढां की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ (पुरुष) में गांव चकेरिया के करणवीर सिंह प्रथम तथा गांव ख्योवाली के राकेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे, 200 मीटर दौड़ (पुरुष) में गांव चकेरिया के करणवीर प्रथम तथा गांव जलालआना के खुशपिंदर द्वितीय स्थान पर रहे। शॉट पुट (पुरुष) में गांव सालम खेड़ा के रोहित प्रथम तथा गांव जलालआना के इंदरप्रीत द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी (पुरुष) में गांव ख्योवाली की टीम प्रथम तथा गांव जलालाना की टीम द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो (पुरुष) में गांव ख्योवाली की टीम प्रथम तथा गांव जलालाना की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल (पुरुष) में गांव पन्नीवाला मोटा की टीम प्रथम तथा गांव नुहियांवाली की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
खंड रानियां में आयोजित खेलों के परिणाम
शॉट पूट (महिला) में गांव बनी कि प्रियंका प्रथम तथा गांव बालासर की वीरपाल द्वितीय स्थान पर रही, शॉटपुट (पुरुष) गांव बणी के संजय प्रथम तथा नटार से सुनील द्वितीय स्थान पर रहे, 200 मीटर दौड़ (महिला) में गांव बनी की माया प्रथम तथा गांव घोड़ांवाली की सविता द्वितीय स्थान पर रही, 200 मीटर दौड़ (पुरुष) में गांव वोटों के सिकंदर प्रथम तथा गांव लकड़ांवाली ढाणी के मंगत द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ (महिला) में गांव बनी की राखी प्रथम तथा गांव घोड़ावाली की दयावंती द्वितीय स्थान पर रही, 100 मीटर दौड़ (पुरुष) में गांव बनी के रवि कुमार प्रथम तथा गांव घोड़ांवाल के जगसीर द्वितीय स्थान पर रहे। वॉलीबॉल (महिला) में गांव घोड़ावाली की टीम प्रथम तथा गांव बनी की टीम द्वितीय स्थान पर रही, वॉलीबॉल पुरुष में गांव चक्का की टीम प्रथम तथा गांव भुन्ना की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डïी (पुरुष) में गांव बणी की टीम प्रथम तथा गांव गिगोरानी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डïी (महिला) में गांव बणी की टीम प्रथम तथा गांव घोड़ांवाली की टीम द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो पुरुष में गांव ओटू की टीम प्रथम व गांव कुस्सर की टीम द्वितीय स्थान पर रही, खो-खो (महिला) में गांव बणी की टीम प्रथम व गांव बालासर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
खंड बड़ागुढा में आयोजित खेलों के परिणाम
खंड बड़ागुड़ा में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ (महिला) में गांव बीरूवाला के देवेंद्र कौर प्रथम व गांव बीरूवाला की पूनम द्वितीय स्थान पर रही, 200 मीटर दौड़ (महिला) में गांव बीरूवाला की देवेंद्र कौर प्रथम व गांव बीरूवाला की पूनम द्वितीय स्थान पर रही। शॉटपुट (महिला) में गांव बीरूवाला की हर्षप्रीत प्रथम व रमनदीप कौर द्वितीय स्थान पर रही।
100 मीटर दौड़ (पुरुष) में गांव भादडा के नवजोत प्रथम व भंगू के विक्रम द्वितीय स्थान पर रहे, 200 मीटर दौड़ (पुरुष) में गांव भादडा के नवजोत प्रथम व गांव भंगू के विक्रम द्वितीय स्थान पर रहे। शॉटपुट (पुरुष) में गांव बीरूवाला के गुरनेल प्रथम व गांव छतरियां के हरीश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी में (पुरुष) में गांव बीरूवाला गुढ़ा की टीम प्रथम व गांव बड़ागुड़ा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी (महिला) में गांव बीरूवाला की टीम प्रथम व गांव साहूवाला की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल (पुरुष) में गांव मत्तड़ की टीम प्रथम व गांव बड़ागुड़ा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल (महिला) में गांव बीरूवाला गुढ़ा की टीम प्रथम व बड़ागुढ़ा की टीम दूसरे स्थान पर रही। खो-खो (पुरुष) में गांव बड़ागुड़ा की टीम प्रथम व गांव छतरियां की टीम द्वितीय स्थान पर रही, खो-खो (महिला) में गांव बीरुगुड़ा की टीम प्रथम व गांव बड़ागुढा की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
खंड सिरसा में आयोजित खेलों के परिणाम
खंड सिरसा में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ (पुरुष) में गांव बाजेकां के रोहित कंबोज प्रथम व गांव फूलका के रवि द्वितीय स्थान पर रहे, 200 मीटर दौड़ (पुरुष) में गांव बाजेकां के रोहित कंबोज प्रथम व गांव फूलकां के रवि द्वितीय स्थान पर रहे, 100 मीटर दौड़ (महिला) में गांव बाजेकां की कशिश प्रथम व गांव कोटली की सकीना द्वितीय स्थान पर रही, 200 मीटर दौड़ (महिला) में गांव बाजेकां की कशिश प्रथम व गांव कोटली की सकीना द्वितीय स्थान पर रही। शॉटपुट (पुरुष) में गांव बग्वाली के गुलाब सिंह प्रथम व नेजाडेला के अमर पाल द्वितीय स्थान पर रहे। शॉटपुट महिला में गांव नेजाडेला की नीलम प्रथम व गांव कंवरपुरा की लक्ष्मी द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी (पुरुष) में गांव खेरकां की टीम प्रथम व गांव पतली डाबर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी (महिला) में गांव कोटली की टीम प्रथम व गांव बाजेका की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल (पुरुष) में गांव भरोखां की टीम प्रथम व गांव नेजाडेला कलां की टीम द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो (पुरुष) में गांव दड़बी की टीम प्रथम व गांव फूलका की टीम द्वितीय स्थान पर रही, खो-खो (महिला) में गांव कंवरपुरा की टीम प्रथम व गांव बाजेकां की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
खंड ऐलनाबाद में आयोजित खेलों के परिणाम
खंड ऐलनाबाद में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी (पुरुष) में गांव मिठनपुरा की टीम प्रथम व गांव धोलपालिया की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी (महिला) में गांव केशुपुरा की टीम प्रथम व गांव तलवाड़ा खुर्द की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ (पुरुष) में गांव मिठनपुरा के रमन प्रथम व गांव पोहड़कां के अभिषेक पूनिया द्वितीय तथा धोलपालिया के मनसाराम तृतीय स्थान पर रहे, 100 मीटर दौड़ (महिला) में गांव धोलपालिया की पूजा प्रथम, धोलपालिया की ज्योति द्वितीय व गांव में मिठनपुरा की पूनम तृतीय स्थान पर रही, 200 मीटर दौड़ में गांव मौजूखेड़ा के सुखपाल प्रथम व धोलपालिया के फौजी द्वितीय स्थान पर तथा गांव में मिठनपूरा के रमन तृतीय स्थान पर रहे, 200 मीटर दौड़ महिला में गांव धोलपालिया की पूजा प्रथम, मिठनपुरा की पूनम द्वितीय व धोलपालिया की ज्योति तृतीय स्थान पर रही। शॉटपुट (पुरुष) में गांव धोलपालिया के बंसीलाल प्रथम, रमन कुमार द्वितीय स्थान पर व भुर्टवाला के गौरव तृतीय स्थान पर रहे। शॉट पुट (महिला) में गांव केशुपुरा की मुस्कान प्रथम व गांव धोलपालिया की मीना रानी द्वितीय तथा गांव तलवाड़ा की वंदना तृतीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल (महिला) में गांव धोलपालिया की टीम प्रथम, गांव पोड़का की टीम द्वितीय व गांव तलवाड़ा खुर्द की टीम तृतीय स्थान पर रही। खो-खो महिला में गांव धोलपालिया की टीम प्रथम व गांव तलवाड़ा खुर्द की टीम द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो पुरुष में गांव ठोबरिया की टीम प्रथम व गांव भुर्टवाला की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल (पुरुष) में गांव धोलपालिया की टीम प्रथम, गांव में मिठनपुरा की टीम द्वितीय व गांव तलवाड़ा की टीम तृतीय स्थान पर रही।

Top