Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुष विभाग ने विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को करवाया सूर्य नमस्कार

Haryana

January 30, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुष विभाग इन दिनों 75 लाख सूर्य नमस्कार का लक्ष्य तय कर ग्रामीण स्तर पर भी योग कैंपों का आयोजन कर रहा है, जिसके तहत कैंपों में शामिल लोगों को 13-13 बार सूर्य नमस्का करवाकर व जीवन में योग को अपनाकर स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयुष विभाग हरियाणा की तरफ से जिला के गांव सिवाड़ा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय व राजकीय प्राथमिक पाठशाला में योग केंप का आयोजन किया गया। कैंप में सभी छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने आनंदपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन आयुष विभाग भिवानी की योगा विशेषज्ञ डॉ. निशा के मार्गदर्शन में योग सहायक मनजीत सिंह, कुलदीप सिंह, दीपक कुमार व भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया तथा सभी को योग के महत्व व लाभ बताए गए। इस अवसर पर स्कूल संचालक विजय कुमार व हरिओम शर्मा ने कहा कि योग व सूर्य नमस्कार हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में बेहद फायदेमंद है। इससे मन की एकाग्रता बढ़ती है तथा तनाव से मुक्ति मिलती है। 75 लाख सूर्य नमस्कार व योग को सफल बनाने के लिए आयुष विभाग हरियाणा द्वारा हर जिला में ग्राम स्तर पर भी व्यायामशालाओं का आयोजन करवाया जा रहा है।

cb1d6943-0f04-4491-942d-1c0d2cc9cca9_Yoga.jpeg (666×300)

Top