आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा, में एनएसएस यूनिट द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता की अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता व सरपंच प्रतिनिधि अनिल गढवाल के सहित गांव भोडिया खेड़ा के गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्राचार्य व छात्राओं ने प्रार्थना की व गायत्री मंत्र का उच्चारण किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने छात्राओं को सात दिवसीय विशेष शिविर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना अनुशासन की पहली सीढ़ी है जिसका पालन हम सभी को करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख चार तत्व हैं जिसमें छात्र, शिक्षक, समुदाय और कार्यक्रम शामिल है। स्वयं सेविकाओं को निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करनी चाहिए। एनएसएस के माध्यम से छात्राएं अनुशासन में रहना व आपस में मिलजुल कर रहना सीखती है। उन्होंने बताया कि एनएसएस नारा (मैं नहीं तुम) व एनएसएस लक्ष्य सेवा के माध्यम से शिक्षा व आपस में मिलजुल कर रहने के लिए प्रेरित किया।
