आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चैत्र नवरात्रि भारतीय नूतन वर्ष शुभारंभ व विश्व जल संरक्षण दिवस पर मिशन प्रकृति बचाओ पर्यावरण सचेतक समिति द्वारा दूसरे चरण में बेसहारा गौवंश, श्वानों आदि बेजुबानों के लिए सीमेंट निर्मित भोजन व पानी के लिए पात्र रखे गए। आदर्श कालोनी, पथवारी मन्दिर, श्रीशिव मन्दिर बघेल धर्मशाला व विद्यालयों के बाहर इन पात्रों को रखकर स्थानीय लोगों को इनके रखरखाव व सेवा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। संस्था संयोजक ग्रीन एम्बेसडर आचार्य राम कुमार बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बेजुबान जीवों की सेवा के लिए भोजन व जलपात्र रख सेवा करनी चाहिए। सभी प्राणियों में भगवान निवास करते हैं। इनकी सेवा व संरक्षण से सभी देवगण प्रसन्न होते हैं। जल को बनाया नहीं जा सकता, मात्र बचाया जा सकता है। हम सबको मिलकर प्रकृति के अनमोल उपहारों जल, पशु-पक्षियों, पेड़-पौधों आदि को बचाने का संकल्प लेना चाहिए।