Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रकृति बचाने का सभी लें संकल्प

Haryana

March 23, 2023

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चैत्र नवरात्रि भारतीय नूतन वर्ष शुभारंभ व विश्व जल संरक्षण दिवस पर मिशन प्रकृति बचाओ पर्यावरण सचेतक समिति द्वारा दूसरे चरण में बेसहारा गौवंश, श्वानों आदि बेजुबानों के लिए सीमेंट निर्मित भोजन व पानी के लिए पात्र रखे गए। आदर्श कालोनी, पथवारी मन्दिर, श्रीशिव मन्दिर बघेल धर्मशाला व विद्यालयों के बाहर इन पात्रों को रखकर स्थानीय लोगों को इनके रखरखाव व सेवा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। संस्था संयोजक ग्रीन एम्बेसडर आचार्य राम कुमार बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बेजुबान जीवों की सेवा के लिए भोजन व जलपात्र रख सेवा करनी चाहिए। सभी प्राणियों में भगवान निवास करते हैं। इनकी सेवा व संरक्षण से सभी देवगण प्रसन्न होते हैं। जल को बनाया नहीं जा सकता, मात्र बचाया जा सकता है। हम सबको मिलकर प्रकृति के अनमोल उपहारों जल, पशु-पक्षियों, पेड़-पौधों आदि को बचाने का संकल्प लेना चाहिए।

Top