Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आयुष विभाग की ओर से शहीदी दिवस पर गांव पीलीमंदोरी में आयुष चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

Haryana

March 23, 2023

शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहीदी दिवस पर आयुष विभाग की ओर से गांव पीलीमंदोरी में विशाल निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 355 रोगियों की जांच उपरान्त निःशुल्क होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की गई।
कार्यक्रम की शुरूआत से पहले गांव में स्थित सुभाष चन्द्र बोस शहीदी स्मारक पर गांव के सरपंच धर्मबीर गौरछियां, आयुष विभाग के अधिकारियों व गांव के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण करके शहीदों को याद किया। तत्पश्चात चिकित्सा शिविर स्थल पर भगवान धन्वंतरि तथा शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में शहीद विकास राड़ के पिता इन्दाज राड़ और शहीद मनोज कुमार दहिया के पिता बलवंत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान शहीदों को दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विश्वजीत ने आए हुए लोगों को शिविर का लाभ लेने का आहवान किया व विशेषज्ञ चिकित्सकों से रहन-सहन व खान-पान की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा। डॉ. राजेश सरदाना ने शहीदों की याद में एक देश भक्ति गीत सुनाया जिसे सुनकर सभी उपस्थितगण भावुक हो गए। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने आए हुए सभी लोगों को डायबिटीज के लक्ष्ण तथा बचाव के उपायों तथा डायबिटीज होने पर लिये जाने वाले उपचार बारे विस्तार से बताया।
शिविर के दौरान औषधीय पौधों व शुष्कद्रव्यों की प्रदर्शनी लोगों में विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। दिनचर्या, ऋतुचर्या व घरेलू इलाज की जानकारी लेने के लिए भी सब में उत्सुकता दिखाई दी। योग सहायक व्यायामशाला पीलीमन्दोरी उषा ने अपनी टीम सहित जिनमें कविता, आनंद एवं सुरेन्द्र, दिनेश, सतबीर, अनिल, सुखदेव ने योग क्रियाओं का सजीव प्रदर्शन करके रोगियों को बीमारियों से बचने के लिए योग व प्राणायाम करने की सही विधि बताई।

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Top