फतेहाबाद- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर आयुष विभाग की ओर से गांव पीलीमंदोरी में विशाल निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 355 रोगियों की जांच उपरान्त निःशुल्क होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले गांव में स्थित सुभाष चन्द्र बोस शहीदी स्मारक पर गांव के सरपंच धर्मबीर गौरछियां, आयुष विभाग के अधिकारियों व गांव के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण करके शहीदों को याद किया। इसके बाद चिकित्सा शिविर स्थल पर भगवान धन्वंतरि तथा शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में शहीद विकास राड़ के पिता इन्दाज राड़ और शहीद मनोज कुमार दहिया के पिता बलवंत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान शहीदों को 2 मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विश्वजीत ने आए हुए लोगों को शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया व विशेषज्ञ चिकित्सकों से रहन-सहन व खान-पान की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा। इस मौके पर डॉ. राजेश सरदाना ने शहीदों की याद में एक देश भक्ति गीत सुनाया जिसे सुनकर सभी उपस्थितगण भावुक हो गए। शिविर के दौरान औषधीय पौधों व शुष्कद्रव्यों की प्रदर्शनी लोगों में विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। दिनचर्या, ऋतुचर्या व घरेलु इलाज की जानकारी लेने के लिए भी सब में उत्सुकता दिखाई दी। योग सहायक व्यायामशाला पीलीमन्दोरी ऊषा ने अपनी टीम सहित जिनमें कविता, आनंद एवं सुरेन्द्र, दिनेश, सतबीर, अनिल, सुखदेव ने योग क्रियाओं का सजीव प्रदर्शन करके रोगियों को बीमारियों से बचने के लिए योग व प्राणायाम करने की सही विधि बताई। कार्यक्रम में रवि अरोड़ा, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. शिक्षा कुमारी, डॉ. अन्जू, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. मीना कुमारी, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. विश्वजीत, डॉ. मुकेश कुमार, फार्मासिस्ट रमेश कुमार, पुष्कर, ललित, पूर्व संरपच रामचन्द्र, बृजलाल कड़वासरा, अभय सिंह ज्याणी, सुरेश शर्मा, डॉ. इन्द्र, राजकुमार गोदारा, श्योचन्द सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
