Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अपराजेय महाराणा प्रताप ‘हल्दी घाटी’ का मंचन

Haryana

March 27, 2023

अम्बाला- आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सनातन धर्म महाविद्यालय अम्बाला छावनी के सभागार में विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल व पीके दास अध्यक्ष हरियाणा पॉवर यूटीलिटिज की प्रेरणा से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के सहयोग से नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के सानिध्य में शुरुआत समिति के माध्यम से नाटक अपराजेय महाराणा प्रताप ‘हल्दी घाटी’ का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अंबाला कैन्ट सतिन्द्र सिवाच ने कहा कि महाराणा प्रताप मातृभूमि के लिए कुर्बानी के प्रतीक हैं। महाराणा प्रताप मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान के प्रतीक भी हैं। रणनीतिक कौशल, जन प्रशिक्षण से मुगल सेना को चुनौती देने में महाराणा प्रताप जैसा दूसरा कोई इतिहास में योद्धा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा महापुरूषों की जीवनियों पर आधारित नाटकों का मंचन किया जाना एक सराहनीय कार्य है। इससे युवा वर्ग को महापुरूषों की जीवनियों से प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ देश व समाज के कल्याण के लिए भी कार्य करें। नाटक अपराजेय महाराणा प्रताप नाटक में ज्योति, सागर, यश, खूशबू, वंदना, खुशी, संगीता, सोमनाथ, रोहित, राहुल, अंकित, हर्ष, अनु, सोनिया सहित कुल 40 कलाकारों की मुख्य भूमिका रही। वहीं नाटक का निर्देशन श्रीमती रीता राय, प्रकाश व्यवस्था आशीष, संगीत परिकल्पना विकल्प रंजन, राहुल व सागर के द्वारा संयोजित किया गया।

Top