Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दास्तान-ए-रोहनात नाटक का मंचन

Haryana

March 27, 2023

कैथल- आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के ऑडिटोरियम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से ‘दास्तान ए रोहनात’ नाटक का मंचन किया गया। नाटक का शुभारंभ बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, मनीष कठवाड़, आदित्य भारद्वाज, बलविंद्र आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। नाटक गांव रोहनात के गुमनाम नायकों पर आधारित था, जिन्होंने आजादी के लिए कड़ा संघर्ष किया, लेकिन इतिहास के पन्नों में उनकी गौरव गाथा को वह स्थान नहीं मिल पाया जिसके वे हकदार थे। ऐसे ही गुमनाम नायकों नोन्दा जाट, बिरड़ा दास व रूप राम खाती और रोहनात गांव के लोगों के आजादी के लिए कड़े संघर्ष को इस नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। 1857 की रोहनात गांव की क्रांति के साथ-साथ अंग्रेजों की कूटनीतिक चालों, डिवाइड एंड रूल पॉलिसी, अंग्रेजों द्वारा किए गए अत्याचार सहित कई अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को प्रस्तुत किया गया। निर्देशक मनीष जोशी के निर्देशन में हुए नाटक को एक घंटे से भी ज्यादा समय तक दर्शकों ने एकाग्रता से साथ देखा। इसके माध्यम से हरियाणा के 1857 के गुमनाम योद्धाओं की कहानी का मंचन किया गया।नरसंहार की इस अनकही-अनसुनी कहानी ने ऑडिटोरियम को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। नाटक का निर्देशन मनीष जोशी व लेखन यशराज शर्मा का रहा।

Top