Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर सम्मान कार्यक्रम आयोजित

Rajasthan

May 25, 2023

देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीद के सम्मान में आयोजित जागरण में भजन गायक गजेंद्र राव ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर देर रात तक लोगों के जहन में देशभक्तिमय भावना से ओतप्रोत कर दिया। शहीद की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करसम्मान किया गया। कार्यक्रम में संत सहजपुरी और रुगपुरी का सानिध्य रहा। कार्यक्रम संयोजक सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र राव ने ‘ये देश है वीर जवानों का, वो महाराणा प्रताप कठे, उठो जवानों बढ़ो जवानों सरीखे एक से एक बढ़कर देशभक्तिमय भजनों की प्रस्तुति से सबको देश भक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस दौरान स्थानीय कलाकार रमेश सारण ने भी भजनों की शानदार प्रस्तुति दी । इस दौरान प्रेमाराम भादू ने संबोधित करते हुए राष्ट्र सर्वोपरि की कल्पना के साथ साथ शहीदों के प्रति भावनात्मक लगाव रखते हुए परिजनों को सम्बल प्रदान करने का आह्वान किया। शहीद पीराराम थोरी के परिवार के प्रति हमारा दायित्व है कि हम उनके परिवार का समय समय पर हौसला अफजाई करते रहें। मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती बाड़मेर जिला वर्तमान में देशभक्ति का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। आज शहीदों के त्याग और बलिदान के कारण ही हमारा राष्ट्र सुरक्षित है। 

Top