Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत उपायुक्त मनदीप कौर ने किया सुपर-100 के चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित

Haryana

June 05, 2023

शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय जाट धर्मशाला में स्थित सेवन स्पाईस बैंक्वेट हॉल में मिशन बुनियाद के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि आधुनिक डिजीटल युग में ऑनलाइन पढ़ाई का क्रेज बढ़ा है और इस पढ़ाई के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। मिशन बुनियाद के तहत पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन पढ़ाई से विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार आया है। 
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर के बच्चों के लिए मिशन बुनियाद एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। मिशन बुनियाद से शिक्षा ग्रहण किए छात्रों ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षाओं को पास किया है। मिशन बुनियाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बच्चों को प्रोत्साहन मिले और वे अपने जीवन में कुछ करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि कामयाबी की नींव मेहतन होती है और इसके बल पर हर परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला के विद्यार्थियों ने सुपर-100 में 52 सीटें प्राप्त करके जिला का नाम रोशन किया है। यहां के विद्यार्थी आईआईटी और नीट की परीक्षाओं में भी कामयाब हुए है।

जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने उपायुक्त मनदीप कौर का स्वागत करते हुए कहा कि जिला में मिशन बुनियाद विकल्प फाउंडेशन के द्वारा संचालित किया जा रहा है। वर्ष 2018 में शुरू किए गए कोर्स में 13 बच्चों ने सुपर-100 में अपना स्थान प्राप्त किया था। जिला की तीन छात्राओं का आईआईटी दिल्ली और मुंबई में दाखिला हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बार जिला के 52 विद्यार्थी सुपर-100 में सिलेक्ट हुए है। 
उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य ग्राम स्तर पर जरूरतमंद व योग्य बच्चों को प्रोत्साहित करके उन्हे उच्च शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है ताकि ये बच्चे आईआईटी, जेईई व यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा इन बच्चों का हर संभव सहयोग किया जाएगा। इस वर्ष इस मिशन बुनियाद कार्यक्रम में 275 बच्चे चयनित हुए है। उन्होंने कहा कि जिला में मिशन बुनियाद के पहले दो सेंटर फतेहाबाद और टोहाना में खोले गए थे। अब दो और नये सेंटर भूना व भट्टू में खोले गए है।

Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India
Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Top