आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर चलाए जा रहे मेरी माटी-मेरा देश अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय, फतेहाबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने मेरी माटी मेरा देश के संदर्भ में पंच प्राण की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर सभी ने देश को उन्नत बनाने व भारत के नागरिकों के हृदय में देश प्रेम की भावना को भरने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने महाविद्यालय के स्टाफ व छात्राओं को देश के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया व भारत की माटी की विशेषताओं को उजागर किया। आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक वेबसाइट मेरीमाटीमेरादेश डॉट जीओवी डॉट आईएन लांच की गई है, जहां नागरिक मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं, जिसका डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा।