Event Detail | Events & Activities | Azadi Ka Amrit Mahotsav, Ministry of Culture, Government of India

Event Detail

Go To Event List

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में एक दिवसीय ऑरियेंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया

Haryana

May 14, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शनिवार को जिला विकास संसाधन केंद्र भवन में एक दिवसीय ऑरियेंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर हिसार मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने संबोधित करते हुए कहा कि जीत का अनुभव तब तक नहीं हो सकता, जब तक हार नहीं मिली हो। व्यक्ति को आत्म विश्वास हो तो वह जीत की ओर बढ़ सकता है। शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक तौर पर अगर आप ठीक है तो आप एक स्वस्थ व्यक्ति है। सकारात्मक सोच के साथ किए गए कार्य में निश्चिय ही सफलता मिलती है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रेरणादायी वीडियो क्लीप दिखाकर अधिकारियों व स्कूल मुखियाओं को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में नगराधीश सुरेश कुमार व डीएसपी सुकरमपाल ने भी अपने विचार रखे और इस वर्कशाप को प्रेरणादायक बताया। जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल व एचसीएस प्रीतपाल ने भी इस कार्यक्रम में विचार सांझा किए। इस अवसर पर एडीसी अजय चोपड़ा, एसडीएम राजेश कुमार, सुभाष चंद्र, सीटीएम सुरेश कुमार, सीएमजीजीए रितेश कॉल, डीएसपी सुभाष चंद्र, सुकरमपाल, चंद्र प्रकाश, एसई ओपी बिश्रोई, डीईओ दयानंद सिहाग, एक्सईएन देवेंद्र सिंह, मंदीप बेनीवाल, जीएम रोडवेज शेर सिंह, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, डीआईओ रमेश शर्मा, पीओ आईसीडीएस सीमा रोहिल्ला, डीआईसी उप निदेशक जीसी लांग्यान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्कूल-कॉलेज के प्राचार्य मौजूद रहे।

Top